भागलपुर, सितम्बर 15 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के पुरीख, रकिया एवं विशनपुर पंचायत में खेत में पटवन के लिये लगे मोटर चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से किसान परेशान हैं। किसानों द्वारा मोटर चोरी की घटनाओं की शिकायत बिहरा थाना में आवेदन देकर की जाती है लेकिन इस मामले में पूर्व से ही रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। चोर पर समुचित कार्रवाई नहीं होने एवं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से मखाना एवं धान की खेती कर रहे किसान परेशान हैं। रकिया पंचायत के किसान मनोज पासवान ने सोमवार को बिहरा थानामें आवेदन देते हुये खेत में लगे मोटर चोरी की शिकायत की है। दिये हुये आवेदन में पुरीख ए विनीत यादव पर मोटर चोरी का आरोप लगाते हुये समुचित कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व रकिया के अरूण कुमार सिंह, पुरी...