भागलपुर, जुलाई 11 -- पतरघट। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव में गोलमा पश्चिमी वार्ड 2 का पंच पद के मतगणना में छोटे लाल कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मिठु कुमार को 59 मतों से पराजित किया। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कुल मतदान 225 में छोटे लाल कुमार को 142 मत एवं मिठु कुमार को 83 मत प्राप्त हुआ। छोटे लाल कुमार 59 मत से विजय घोषित किए गए। जबकि गोलमा पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 से पंच पद पर कुन्दन कुमार उर्फ कुन्दन यादव एवं पस्तपार पंचायत के वार्ड 16 से पंच पद पर शांति देवी निर्विरोध घोषित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...