अररिया, अप्रैल 29 -- सहरसा। सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति का आगमन 4 मई को होगा । निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार पटना हाई कोर्ट 4 मई की शाम सहरसा पहुंचेंगे तथा 5 मई को न्यायालय का निरीक्षण करेंगे । इससे पूर्व न्यायमूर्ति का कार्यक्रम 26 अप्रैल को निर्धारित था जिसमे हुए परिवर्तन की सूचना निबंधक (निगरानी ) पटना हाई कोर्ट ने पत्र के द्वारा प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश को भेजी गई है । न्यायमूर्ति 5 मई को टेन कोर्ट बिल्डिंग में बने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। न्यायमूर्ति के आने से पूर्व पटना हाई कोर्ट से चार सदस्यीय निरीक्षण टीम न्यायालय में लंबित वादों की वस्तु स्थिति की जांच करेंगे । इस टीम में हाई कोर्ट के एसओ पंकज कुमार ए एस ओ मनोहर कुमार एएस ओ पंकज कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर अभिनव कुमार है। न्यायमूर्ति के सहरसा आगमन ...