अररिया, नवम्बर 25 -- पतरघट। पस्तपार थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि सोमवार शाम उनकी बेटी आंगन में काम कर रही थी, तभी पड़ोसी युवक ने उसे बाहर बुलाया और जबरन भगा कर ले गया। मामले को लेकर पस्तपार थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा लड़की की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। थाना अध्यक्ष ने कहा पूर्व में आपसी विवाद में आवेदक का पुत्र के घायल होने पर उनकी पत्नी के आवेदन पर 4 नवंबर को दोनों भाई प्रिंस कुमार एवं मनीष कुमार को नामजद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...