भागलपुर, अप्रैल 21 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा में छापेमारी कर सात बोतल नशीली दवा के साथ एक तस्कर विक्रम शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर एक तस्कर फरार हो गया। बिहरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहरा में नशीली दवा का खुलेआम बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस नारायण साह के घर पर छापेमारी कर सात बोतल नशीली दवा एवं भाग रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर से भागने वाले तस्कर की पहचान कर दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस के इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...