अररिया, नवम्बर 18 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत अवस्थित विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य जगहों पर लोगों ने शपथ ली। शपथ लेते हुये लोगों ने नशा नहीं करने का प्रण लिया। बीडीओ रोहित कुमार साह सहित कई अन्य पदाधिकारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों ने इस अभियान में भाग लेते हुते नशा नहीं करने एवं दूसरे को भी प्रेरित करने की शपथ ली। कई विद्यालयों में बढ़-चढ़कर बच्चों ने इस अभियान में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...