भागलपुर, दिसम्बर 31 -- महिषी एक संवाददाता । वर्ष 2025 की विदाई और वर्ष 2026 का स्वागत करने का लोगों ने मन बना लिया है। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पाठक बंगला पर बीते साल के सुखमय समाप्ति और नया साल सुख, समृद्धि और खुशहाल माहौल में बीतने की कामना को लेकर 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक अष्टयाम का आयोजन किया गया है, वहीं उग्रतारा मन्दिर परिसर स्थित वशिष्ठ चबूतरा पर भी सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न चौधरी के नेत्तृत्व में उग्रतारा वेद विद्या केंद्र के बालक बालिका पंडितों द्वारा 24 घण्टे का अहर्निश दुर्गा सप्तशती पाठ भी शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त भी कई गांवों में अष्टयाम या अन्य धार्मिक आयोजन कर भक्तिमय माहौल में नए साल को आगाज देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। युवाओं और बच्चों की टोलियां नए वर्ष में पिकनिक मनाने के लिए अपन...