भागलपुर, जून 13 -- कहरा, एक संवाददाता । नित्य आग उगलती धुप एवं उमस भरी गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी जन जीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया है। सुबह 9 बजते - बजते धुप असहनीय होने लगता है। लोग धुप एवं गर्मी से बचाव के लिए अपने घरों में तथा पेड़ के नीचे बैठकर समय व्यतीत करते हैं। सड़क सुनसान हो जाता है। इक्के दुक्के बाइक सवार अन्यथा बड़े वाहन ही सड़क पर नजर आते हैं। नमी के अभाव में दिन भर खेतों में लगे हरे फसल मुरझाए रहता है। बारिश के अभाव में खेतों में नमी के कमी के कारण बिचरा तैयार करना वाधित होकर रह गया है। किसानों के अनुसार वैसे मृगिसरा नक्षत्र का धुप नामी होता है। लेकिन इस वर्ष धुप ज्यादे तीखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...