सुपौल, जून 24 -- सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव निवासी शशि पौद्दार को सड़क हादसे के शिकार पुत्र का मिलने वाले सरकारी सहायता राशि के लिए दर दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है। पीड़ित पिता कभी अंचल कार्यालय तो कभी थाना पुलिस के चक्कर लगा रहा है। मालूम हो कि बीते 22 फरवरी को घर के आगे ही एक बाइक सवार ने उसके 11 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में बीते 1 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। पुत्र को खोने के बाद तीन माह से वह मुआवजा के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...