अररिया, सितम्बर 30 -- सहरसा, शहर के हटियागाछी रेलवे लाइन समीप मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को हटाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन तब तक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया। मामले की जानकारी मिलने पर रेल पुलिस व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।अज्ञात शव की शिनाख्त की जा रही है। शव कट कर कई हिस्सों में बंट गया और बिखर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...