भागलपुर, जून 8 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर चन्दौर श्रवण टोला के पास शनिवार शाम 5 बजे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही सड़क से गुजर रहे वाहन रुक गए। थोड़ी देर के लिए राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोग आग बुझाने का इंतजार करते रहे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने बिजली विभाग के जेईई को दुरभाष पर सुचना देकर लाइन कटवाया। जिसके बाद आग बुझाई गई।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे वर्षों से बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। यह घनी आबादी और व्यस्त इलाके के बीच है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार जेईई और एसडीओ को लिखित आवेदन देकर ट्रांसफार्मर हटाने की...