भागलपुर, मई 29 -- सत्तरकटैया। परियोजना से बन रहे एन एच 327ई के तहत बिहरा-पटोरी बाजार में सङक निर्माण कार्य में देरी की प्रक्रिया से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पङ रहा है।प्रितेश रंजन ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बाद कुछ लोंगो द्वारा सरकारी जमीन को भी अपना जमीन बनाकर मुआवजे के लिए आपत्ति दर्ज करवा दिया गया। प्रशासन को कार्य मे गति लाकर इन समस्याओं का निपटारा करके निर्माण कार्य को शुरु करवाना चाहिए। बाजार क्षेत्र के अधिकांश लोग अपने घरों को खाली कर चुके है। जिससे सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो। भीषण जाम व बारिश से होने वाले जलभराव के समस्या का निजात मिले।मांग करने वालों में शंभू सिंह, संतोष जायसवाल, रामसोगारथ साह, अनिल सिंह,मनोज दत्त, सीताराम भगत, जयप्रकाश सिंह, संजीव कुमार, दिलीप सिंह, पुटटू सिंह, राजन सिंह, भरत झा हैं ।...