भागलपुर, अक्टूबर 8 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बलुआहा वैजनाथपट्टी में नाबालिग लड़की का अगवा कर जबरदस्ती शादी करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित लड़की के आवेदन पर पड़ोसी युवक व युवक के साथियों के खिलाफ हथियार के बल पर अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर जबरदस्ती मांग में सिंदूर देने विवाह करने का रिपोर्ट दर्ज किया गया है। मामले में चार नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आवेदन में सामाजिक दबाव में लड़की को मुक्त करने, दुबारा अपहरण करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...