भागलपुर, जून 9 -- सहरसा। सदर थाना मे कार्यरत चौकिदार गजेंद्र पासवान ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह थाना से नोटिस लेकर टुनठुन को तामिला कराने जा रहे थे। नोटिस तामिल कराने के बाद वापस लौटने के दौरान वही बैठे थे। इसी दौरान बबुआ उर्फ आशुतोष सिंह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। नोटिस फाडने लगा। पीड़ित चौकिदार के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...