भागलपुर, जनवरी 14 -- सहरसा। सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 1378/2025 चोरी मामले में अभियुक्त कृष्णानगर मसोमाथ पोखर निवासी मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू, आर्दश कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है।बीते 14 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के बड़ी दूर्गा मंदिर रोड स्थित हैंडलूम दुकान में करीब छह लाख रूपये चोरी किया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। पुलिस ने करीब दो लाख रूपये भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...