भागलपुर, जुलाई 6 -- महिषी एक संवाददाता। महिषी थाना पुलिस ने सिरवार पुनर्वास में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बीते 28 जून को घटित गोलीकांड के एक आरोपी रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि घास काटने के विवाद को लेकर विगत 28 जून को मध्य विद्यालय सिरवार के निकट गोलीबारी की घटना घटित हुई थी। जिसमें सिरवार निवासी नीतीश कुमार नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। घायल के बयान पर गांव के राजनीश कुमार, मनोज पंजियार सहित दस लोगों पर महिषी थाना में केस दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...