भागलपुर, अगस्त 28 -- महिषी, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर महिषी दक्षिणी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भागवतपुर में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण समावेशी संभाग के तहत आयोजित किया गया। बीडीओ सह बीईओ सुशील कुमार के देखरेख में प्रशिक्षक उमेश तांती एवं बुद्धि सागर सिंह ने विभिन्न विद्यालयों से चयनित 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। समावेशी शिक्षा संभाग तहत चयनित सामान्य शिक्षकों को समाज के दिव्यांग बच्चों को देखरेख, सशक्तिकरण एवं स्वाबलम्बी बनाने की विधा के साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के विषय में बताया गया। मौके पर स्कूल के हेडमास्टर घनश्याम चौधरी, अजय मिश्र, दिलीप झा, बंदना मिश्रा, सुनीता भारती, लालिमा देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...