भागलपुर, जनवरी 24 -- सत्तर कटैया। प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्य समारोह स्थल बिहरा थाना और प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन किया जा रहा है। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने जवानों का परेड निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह को लेकर प्रशासन तरह सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...