सुपौल, मई 27 -- महिषी एक संवाददाता । कोसी नदी में लाल पानी आने के बाद जलस्तर में होने वाले उतार चढ़ाव को लेकर विभागीय अभियंता काफी सजग नजर आ रहे हैं। नदी के जलस्तर में आ रहे बदलाव और उससे तटबंध व स्परों पर बनने वाले दबाव पर जल संसाधन विभाग के तकनीकि अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी रख रही है। कुछ दिन पूर्व कोसी नदी का दबाव पूर्वी तटबंध के 101 कि. मी. के समीप स्पर पर बनी, जिस कारण स्पर के टाप भाग में लगा गेबियन बैठने लगा, जिसे तत्क्षण विभागीय अधिकारियों ने रोकने के लिए कार्य शुरू कर उसका फिलिंग कर दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कोसी नदी में जल स्तर के बदलाव के साथ गेबियन धंसने व बैठने की समस्या आम बात होती है। स्थिति पर समय रहते कार्यवाही कर उसे बढ़ने से बचाना ही उनकी जिम्मेवारी है। ग्रामीण प्रकाश राय, नागा यादव, सेवक यादव, नरेश कुमा...