भागलपुर, मई 28 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवा हाट थाना क्षेत्र के बलवा चौक पर स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार राजाराम पोद्दार, निवासी सरोजा गांव, ने बलवा हाट थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। राजाराम पोद्दार ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी किराना दुकान बलवा चौक पर स्थित है। 27 मई, मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के छप्पर को तोड़कर प्रवेश किया और दुकान में रखे महंगे सामान जैसे रजनीगंधा, सिगरेट, तुलसी पाउच, तेल के टिन, दूध की पेटियां व अन्य कीमती वस्तुएं चुरा लीं। चोरी की जानकारी उन्हें बुधवार सुबह आसपास के लोगों से मिली। जब वे दुका...