भागलपुर, अगस्त 21 -- सहरसा। शहर के कई इलाकों में लटकते बिजली के तार और बांस पर टंगे तार किसी बड़ी अनहोनी को दावत दे रहे हैं। सराही रोड से न्यू कॉलोनी जाने वाली सड़क के मुहाने पर हाई वोल्टेज तार इतनी नीची लटक रही है कि कभी भी हादसा हो सकता है। सड़क से गुजरने वाले वाहन तो दूर, पैदल चलने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, जिसमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। अगर समय रहते बिजली विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल इस समस्या को दूर करने की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही से आमजन की जिंदगी खतरे में है और यदि दुर्घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...