भागलपुर, मार्च 17 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र रायपुरा पंचायत अंतर्गत मोरकाही गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण संगीतमय भक्ति प्रेम ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पंडितों ने कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाया जिसके बाद कलश शोभायात्रा को मुख्य अतिथि व कार्यकर्ताओं ने रवाना किया। कलश शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा। जहां कन्याओं ने कलश को स्थापित किया। दोपहर बाद हरिद्वार से आये श्री बैजू शात्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम के पहले दिन ही पंडाल में कथा सुनने के लिए आसपास के श्रद्...