भागलपुर, सितम्बर 21 -- सहरसा। जिले के कासनगर और कनरिया थाना का आधुनिक सुविधाओं से लैस नया थाना भवन बनेगा। कनरिया और कासनगर दोनों थाना का भवन जी प्लस थ्री स्ट्रक्चर का बनेगा ।कनरिया थाना भवन के निर्माण कार्य पर करीब 8.48 करोड़ खर्च होगें। जबकि कासनगर थाना भवन के निर्माण पर भी लगभग 8.33 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। थाना भवन के निर्माण से सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...