अररिया, सितम्बर 16 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत के कटैया गांव से एक नाबालिक लडकी को भगाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है भगाने वाला व्यक्ति नाबालिक लडकी का जीजा है जोदो बच्चे के पिता है। मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के लक्षमिनियां गांव निवासी सुभाष राम की शादी कटैया गांव में लगभग तेरह वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद दो संतान भी हुये। सुभाष राम की पत्नी अपने मैके कटैया में थी। ससुराल आने के बाद सुभाष ने पत्नी और बच्चे को मैके में छोड दिया और इण्टर में पढ रही सत्तरह वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। पीडित परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे लोग अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं नहीं मिला। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस घटना के बाद महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन आजतक न तो रिपो...