भागलपुर, फरवरी 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। एसपी हिमांशु ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना को पब्लिक फ्रेंडली रखने एवं परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफ़ाई रखने का निर्देश दिया। थाना में संधारित सभी अभिलेखों, पंजियों का गहन अवलोकन कर उन्हें नियमित रूप से अद्यतन रखने का निर्देश दिए। सभी कांडों की समीक्षा की गई। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।लंबित कांडों में बचे हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का दिशा निर्देश दिया गया। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता से संबंधित कार्यों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया।थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन तथा तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।मौके पर सदर एसडीपीओ ...