भागलपुर, अप्रैल 24 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सेविकाओं को सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी ने विभागीय निर्देश के आलोक में दो दिनों के अन्दर कम से कम 15 लाभुकों का ईकेवाईसी एवं एफआरएस करने का निर्देश दिया गया है। सीडीपीओ ने इस संबंध में पत्र जारी कर एल एस एवं सभी सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। सीडीपीओ ने बताया कि कार्य में शिथिलता बरतने वाली सेविकाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी ने बताया कि इस संबंध में सभी सेविकाओं को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...