भागलपुर, मई 19 -- सलखुआ, एक संवाददाता। सोमवार को अंचल प्रशाशन द्वारा सलखुआ पुलिस की मदद से मानसी - हरदी चौघारा एनएच 95 के निर्माणाधीन मुख्य सड़क मार्ग के मोबारकपुर पंचायत के गोरगामा ढाला के समीप किये गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। अंचल प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से अतिक्रमणकार को कब्जा छोड़ने का निर्देश दिया था। तीन बार नोटिस जारी करने के बाबजूद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सोमवार को अतिक्रमण वाद चला अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त किये गए प्रभारी पदाधिकारी सह राजस्व कर्मचारी सुनील गवास्कर ने बताया कि थानाध्यक्ष विशाल की मौजूदगी में पुलिस बल की मदद से गोरगामा ढाला के समीप बदरी यादव के पुत्र विपिन यादव के द्वारा अवेध तरीके से पक्की मकान बना बालू गिट्टी का दुकान चलाया जा रहा था, सड़क मार्ग में पककी भवन बने रहने के कारण ...