सुपौल, जुलाई 8 -- सहरसा। इस साल सावन की शुरुआत 11जुलाई शुक्रवार को सिद्धि योग से हो रही है और 09 अगस्त को सावन मास का समापन होगा। पहली सोमवारी 14 जुलाई को है। इस बार सावन में चार सोमवारी का व्रत श्रद्धालु कर पाएंगे। पंडित तरुण झा बताते हैं कि देवाधिदेव महादेव का प्रिय मास और श्रावण सोमवार व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है। सोमवार का व्रत करने से सुख समृद्धि और उन्नति एवं मनोकामना पूरी होती है,श्रावण को मनोकामना पूर्ति का महीना भी कहा जाता है। श्रावण मास के दौरान भगवान शिव को जल एवं गंगाजल के साथ-साथ पुष्प,बेलपत्र,धतूरा,मंदार पुष्प गाय का कच्चा दूध,विजया पत्र,मधु, गुड,इत्र,पंचामृत आदि एवं माता पार्वती की श्रृंगार सामग्री चढ़ाना शुभ माना जाता है, भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती का विधि विधान के साथ ...