भागलपुर, जुलाई 3 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सड़क दुर्घटना में जख्मी थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के वार्ड नंबर 2 अंदौली गांव के रहने वाले रविन्द्र तांती के 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक रोहित कुमार के पिता रविन्द्र तांती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पुत्र रोहित अपने साईकिल से बीते दिन 21 मई 2025 को समदा चौक जा रहा था कि इसी दौरान जगदेव प्रतिमा के समीप गांव के ही मनोज शर्मा के दो पुत्र धीरो कुमार और नीतीश कुमार मोटर साईकिल से मेरे पुत्र को धक्का मार दिया था। जिससे मेरे पुत्र की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को देर रात अंदौली गांव लाया गया। वहीं थाना से पहुंचे पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजन से मिले और घटना की सारी जानकारी लिया।

हिंदी हिन्दु...