भागलपुर, नवम्बर 13 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत के आरण गांव से लगभग एक माह पूर्व भगाई गई लड़की को बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैजनाथपुर से बरामद किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरण गांव से भगाई लड़की बैजनाथपुर में हैं। सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई। कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि विवेक कुमार एवं स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि गत माह आरण गांव से एक लडकी को भगा लिया गया था जिसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुते प्रशांत कुमार सहित आठ लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। पीड़ि...