भागलपुर, अगस्त 1 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। अंचल क्षेत्र के खजुराहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गुरूवार की देर रात अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से चार परिवारों का घर सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।नहीं तो एक बहुत बडी घटना घट सकती थी। आग बुझने के बाद राख बुझाने के लिए फायरब्रिग्रेड की गाडी आई। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बघैल गांव स्थित वार्ड नंबर 5 में देर रात अचानक आग जयकांत मिस्त्री के घर में लग गई जिसने धीरे धीरे हरिनंदन मिस्त्री,मुरारी कुमार एवं चंदेश्वरी मिस्त्री के घरों को भी अपने आगोश में लील लिया।जिससे घर सहित घर में रखें दैनिक उपयोग कि सभी वस्तु जलकर राख हो गया। घर सहित अनाज, बर्तन, नगदी,कागजात,फर्निचर सहित सभी वस्तुएं जल कर राख हो गई।घटना के बाद पिडित...