भागलपुर, मार्च 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कांठो पंचायत अंतर्गत अंधरी गांव के वार्ड संख्या 16 में सोमवार सुबह आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक लोगों का फुस का घर जलकर राख हो गया। हालांकि आग कैसे लगी इसका स्पष्ट पता नही चल पाया है। अग्निकांड के पीड़ितों ने अंचलाधिकारी को घटना से अबगत कराया है। इधर आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मो नवीज, मो रजाक, मो कलाम, मो इकराम, मो इरफान, मो नूर सलाम, मो अब्दुल रहमान सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के फुस के घर मे रखा राशन, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस अगलग्गी कि घटना में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे कांठो पंचायत के पंसस परितोष कुमार ...