भागलपुर, फरवरी 21 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पंचगछिया पीएचसी में वर्षों से खराब पड़े अल्ट्रासाउंड जांच कार्य फिर से शुरू हुआ। पीएचसी प्रभारी डा. दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि लगभग दो वर्ष से अधिक समय से पीएचसी में अल्ट्रासाउंड कार्य बंद पड़ा था जिससे मरीजों को काफी असुविधा होती थी। पीएचसी प्रभारी ने फीता काटकर अल्ट्रासाउंड मशीन का उदघाटन किया। अल्ट्रासाउंड जांच कार्य शुरू होने से मरीजों को अब काफी सुविधा होगी। जांच में पहले जहां मरीजों को बाहर जाकर पैसे खर्च करने पड़ते थे वहीं समय की भी काफी बर्बादी होती थी। पंचगछिया पीएचसी में अल्ट्रासाउंड कार्य एकबार फिर से शुरू होने पर आमलोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि मरीजों को बेहतर ईलाज एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिस कारण पीएचसी में दूर-दूर से मरीज ईलाज हेतु पहु...