भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सहरसा, हिटी । जिले में बीते दो दिनों के भीतर करंट, डूबने और सड़क दुर्घटनाओं की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए इन दर्दनाक हादसों ने चारों ओर मातमी सन्नाटा फैला दिया है। मृतकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है और गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।इन दर्दनाक हादसों ने जिलेभर के लोगों को दहला दिया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। जहां घरों में मातमी सन्नाटा पसरा है, वहीं आसपास के ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। इन घटनाओं ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। खेत में करंट से मौत: बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत अंतर्गत गरसायल टोला निवासी अनिल पोद्दार (40) की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के ...