भागलपुर, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। अभाविप की बैठक माधव निकेतन संघ कार्यालय पंचवटी चौक में आयोजित की गई।बैठक में नगर इकाई सहरसा पुनर्गठन किया गया।जिला प्रमुख विकास मिश्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ना हमेशा गर्व की बात होती है।यह संगठन हमेशा सेवा भाव एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहती है।प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने बताया कि परिषद हमेशा ज्ञान,शील, एकता के मूल सिद्धांत पर काम करती है।विभाग सह संयोजक जयंत जोशी कहा कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है जो राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर आधारित है।विधि विद्यार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी घटकों को मिलाकर एक परिवार के रूप में देखने और मानने का दृष्टिकोण है।क्योंकि भारतीय सामाजिक जीवन दर्शन में पर...