भागलपुर, जनवरी 1 -- सौरबाजार। नव वर्ष के अवसर पर बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन की ओर से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने की पहल की गई। गुरुवार को अंचलाधिकारी विद्याचरण ने अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। अंचलाधिकारी विद्याचरण ने बताया कि लगातार गिरते तापमान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ठंड से प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत के अनुसार इस तरह के कार्य जारी रहेंगे। मौके पर राजस्व अधिकारी तोषन कुमार, कर्मचारी राजकिशोर कुमार, अली राजा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने वितरण कार्य में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...