भागलपुर, जनवरी 11 -- सहरसा। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के बेनर के तले संचार कार्यालय समीप स्थित स्कुल परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि महात्मा गांधी के विरोधी होने के कारण वर्तमान केंद्र सरकार संप्रग सरकार द्वारा लागू किए गए मनरेगा जैसा कार्यक्रम का नाम या रोजगार के स्वरूप को बदल कर गांधी ओर श्रमिकों का अपमान किया है। जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश नेता रामसागर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है जहां पहले सौ दिनों का रोजगार सुनिश्चित था या केंद्र सरकार को भुगतान करना था अब राज्य सरकार को 40 प्रतिशत देने का मौका दे.।

हिंदी हिन्दु...