औरैया, नवम्बर 20 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर चल रही प्रविष्टियों और गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य की गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गहन समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत बमुरीपुर, शहबदिया, जौरा और सौधेमऊ पहुंचकर बीएलओ, सुपरवाइजरों तथा सहयोगी स्टाफ की उपस्थिति और कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीम भावना के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वितरित गणना प्रपत्रों की प्रविष्टियां ग्रामवासियों से पूर्ण कराते हुए उन्हें समय पर जमा कराना तथा साथ-साथ डिजिटाइजेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों से कहा कि यदि ड्यूटी में तैनात किसी भी सहयोगी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विद्युत सखी, जल सखी, बैंक सखी या ग्रा...