पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडियो स्टेशन के सेवानिवृत निदेशक प्रभात नारायण झा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान लोकपाल पूर्णिया विश्वविद्यालय शिवमुनि यादव रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश मंडल, निवर्तमान जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षाविद रामनरेश भक्त, पूर्णिया विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ चिकित्सक साहित्यकार डॉ के के चौधरी ने किया। अतिथियों का स्वागत सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने शिक्षक समा...