पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सोमवार को सहयोग संस्थान की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सहयोग के अध्यक्ष डा. अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संस्थान के छात्र एवं वालंटियर विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। अभियान के दौरान वालंटियरों ने घर-घर जाकर मतदान के महत्व को बताया तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही रैली निकाली गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के अधिकार एवं जिम्मेदारी पर संदेश दिया गया। डा. अजीत ने कहा कि बेहतर सरकार के चयन के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए। यह अधिकार हमें पांच वर्ष में एक बार मिलता है, इसलिए इसे व्यर्थ न जाने दें। अपने मत के माध्यम से अपने भविष्य और अ...