मुंगेर, नवम्बर 18 -- बरियारपुर, निसं.। कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विनय कुमार उर्फ गुड्डू साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम इंडिया गठबंधन के लिए असंतोष के रूप में देखा जा रहा है। इंडिया गठबंधन का कॉमन मेनिफेस्टो, संयुक्त चुनावी सभा नहीं होना, कई विधानसभा सीटों पर हार का कारण बना है। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तालमेल दिखाए परंतु अन्य सहयोगी पार्टी दुविधा में रहा। उन्होंने कहा कि राजद एवं कांग्रेस आज मुख्य धारा की दोनों पार्टियां क्षेत्रीय संगठन के साथ सामाजिक समीकरण के बावजूद पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से दूर रहा। ----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...