हाथरस, जून 25 -- - पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ ही जाने दिया सहपऊ। कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी दो बच्चों की मां कोतवाली में अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए जिद पर अड़ गई। दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों को कोतवाली से छोड़ दिया । कोतवाली के एक गांव की महिला के दो बच्चे हैं । उसकी शादी उसके जीजा के साथ कर दी थी । जीजा की पत्नी जाे उस महिला की बड़ी बहिन थी मौत होने एवं उसके दो बच्चे होने पर महिला के मायके वालों ने मृतक बहिन के बच्चों की देखभाल करने के लिए उसकी शादी जीजा से कर दी । इस दौरान उस महिला के परिवार के ही एक 21 वर्षीय युवक जो रिश्ते में उसका भतीजा एवं दूसरे रिश्ते से जीजा लगता था,जिससे उसके अवैध संबंध हो गए । जीजा से उसके भी दो संतान हो गई । 16 जून को वह बच्चों को छोड़कर उस युवक के साथ भाग गई । पुलिस में उसके पति ने गुमशुदगी...