हाथरस, मई 15 -- फोटो-ज्वलनशील पदार्थ से झूलसा युवक दो भाईयों में हुई मारपीट , ज्वलनशील पदार्थ डाल खुद को लगाई आग ,गम्भीर सहपऊ। क्षेत्र के गांव कोंकना खुर्द में मंगलवार देर रात दो सगे भाई किसी बात को लेकर आपस भिड़ गए। एक भाई ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली । आग से वह काफी झुलस गया । गम्भीर हालत में उसे हाथरस रेफर कर दिया जहां से मेडीकल कॉलेज अलीगढ़ भेज दिया है। गांव कोेंकना खुर्द में कपिल कुमार , किशन कुमार एवं अरविंद कुमार इस गांव निवासी अशोक गौतम के पुत्र हैं । अररिवंद इन दोनों से अलग रहता है। मंगलवार रात को कपिल एवं किशन में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में गुस्साएं कपिल ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली । आग लगते ही वह चींखने चिल्लाने लगा । उसके भाई एवं ग्रामीणों ने बमुश्किल से...