हाथरस, सितम्बर 11 -- सहपऊ। कस्बे में केनरा बैंक के सामने भारी जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। स्थिति इतनी गंभीर रही कि एक एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई, जिससे मरीज को समय पर अस्पताल पहुँचाने में दिक्कत आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक के सामने आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। राहगीरों और वाहन चालकों को जाम से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानदारों ने अपने फड़ लगा रखे हैं जिसकी वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इसका कई बार नगर पंचायत एवं अन्य उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है लेकिन इसका अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक आम जनता को इस तरह की परेशान...