हाथरस, जून 4 -- भागवत कथा में सुनाया गोवर्धन लीला प्रसंग सहपऊ । क्षेत्र के गांव नगला ब्राह्मण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास दुर्गेश पाठक ने कथा में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला का प्रसंग सुनाया । कथाव्यास ने श्रद्धालुओं को बताया कि इन्द्र के मान मर्दन के लिए एवं ब्रज की जनता की रक्षा करने तथा पूरे ब्रज को इन्द्र के कोपभाजन से बचने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया । कथा सुनने पहुंचे युवा नेता साकेत चौधरी एवं रवि पचौरी ने कथाव्यास के साथ परीक्षत बने हरिओम शर्मा का प्रतीक चिन्ह एवं पट्टिका पहना कर सम्मान किया एवं कथाव्यास का आशीर्वाद ग्रहण किया । इस दौरान पंडाल में अंजली देवी ,आयोजक स्वामी विचारानंद सरस्वती के अलावा संदीप कौशिक, बंटी शर्मा,नंद किशोर,भूपेंद्र ,चंद्र मोहन पवन ,सत्येंद्र ,योगेश ,रा...