भभुआ, नवम्बर 7 -- महागठबंधन की सरकार बनेगी: अलिखेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब शिक्षा व्यवस्था अच्छी थी। हमारी सरकार नहीं रहने पर एनडीए की सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया। जब हमारी सरकार बनेगी, तब गुणवत्तापूर्ण दी जाएगी। महागठबंधन के प्रत्याशी बालगोविंद जी हैं। इन्हें वोट देकर जिताइए। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रम में नहीं पड़ना है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए लोगों से सवाल पूछकर महागठबंधन के पक्ष में वोट करने का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...