हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील केसरी, लायंस क्लब पाटलिपुत्र सेटेनियम के डॉ. एसके रावत, डॉ. मनोज कुमार के द्वारा 175 छात्राओं का स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान छात्राओं का बीपी, शुगर, नेत्र की जांच की गई। स्क्रीनिंग में 12 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन से टीकाकरण की गई। राज्यस्तरीय टीम ने मलरोही हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में जानकारी ली और वेलनेस सेन्टर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया। हाजीपुर - 06 - सहदेई के प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय में छात्रा का नेत्र जांच करते...