हाजीपुर, मार्च 2 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू.पुलिस मुख्यालय ने सहदेई ओपी और चांदपुरा ओपी को अपग्रेड करते हुए थाना बनाया गया है। थाना बनने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन डीएसपी प्रितिश कुमार, एसडीओ नीरज सिन्हा ने संयुक्त रुप से किया। डीएसपी ने कहा कि ओपी से थाना में अपग्रेड करने का मुख्य उद्देश्य अपराध को नियंत्रित करना हैं। साथ ही पुलिस और जनता के बीच एक संपर्क बन सके, जिससे इलाके में कोई भी गलत गतिविधि या आपराधिक गतिविधि न पनपे और न ही घट सके। प्रशासन का हमेशा यह प्रयास रहता है कि पुलिस जनता के नजदीक रहकर उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। थाना की वजह से यहां आस-पास के लोगों को भी काफी सुविधा होगी और आन स्पाट सभी प्रकार के समस्याओं का निदान होगा। मौके पर बीडीओ प्रिया कुमारी, अनुराधा कुमारी सीओ, सहदेई प्रभारी पंकज कुमार, देसरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार...