गाजीपुर, अक्टूबर 30 -- गाजीपुर। शहर के झुन्नूलाल चौराहा स्थित एक निजी स्थान पर गीतकार डॉक्टर उमाशंकर तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई। पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र के प्रो. श्रीकांत पांडे ने कहा की डॉ. उमाशंकर तिवारी एक खूबसूरत इंसान और एक सर्वश्रेष्ठ नवगीतकार थे। पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वह सहज, सरल और श्रेष्ठ गीतकार थे। डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि उनके चार नवगीत संग्रह जलते शहर में, धूप कड़ी है, तोहफे कांच घर के और असहमत समय प्रकाशित हैं। इस दौरान कवि कामेश्वर द्विवेदी ने मंगलादि ग्रहों पर आज जा रहे हैं लोग, किंतु खेद है कि घर पड़ोसी का न जानते...सुनाया। भोजपुरी कवि हरिशंकर पांडे ने हाय कैसी जमाने की रफ्तार है... नवगीतकार डॉ. अक्षय पांडे ने डॉक्टर उमाशंकर तिवारी पर अपनी कविता सुनाते हुए लोगों को मंत्र ...