शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- विश्व ध्यान दिवस पर रविवार को लोक विहार कॉलोनी स्थित सहजयोग केंद्र में जन सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सहजयोग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सहजयोग विशेषज्ञ पीयूष बेरी ने कहा कि योग स्वास्थ, संयम और सामंजस्य का मार्ग है, जो आधुनिक जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि सहजयोग व्यक्ति को अपने व्यवसायिक, सामाजिक और निजी जीवन को आध्यात्मिक शक्ति से जोड़ने में सक्षम बनाता है। आत्मा से प्राप्त आनंद की अनुभूति ही मानव को तनाव से मुक्ति दिलाती है। इस अवसर पर सहजयोग विशेषज्ञ पीयूष बेरी, केंद्र व्यवस्थापक सुशील, शिवेंद्र सिंह समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...